जगन्नाथ चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर एव धर्म हरि चित्रगुप्त मंदिर खिरहनी में हुए धार्मिक अनुष्ठान
कटनी।।जिले के विभिन्न इलाकों में कायस्थ बंधुओं की तरफ से यम द्वितीया के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा विधि विधान से की गई। भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन अर्चन के साथ ही कलम और दवात की पूजा की। मुख्य आयोजन चित्रगुप्त मंदिर जगन्नाथ चौक में किया गया जहाँ कायस्थ समाज द्वारा आदिदेव भगवान चित्रगुप्त जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी.चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त कायस्थ सभा के तत्वाधान में कायस्थ समाज कटनी ने मुख्य यजमान रचना हेमंत श्रीवास्तव, आशुतोष वर्मा ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा पूरे विधि विधान से कर सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के वाद प्रतिवर्ष की तरह महाआरती एवं भंडारे, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. चित्रगुप्त पूजा को लेकर माहौल अध्यात्मिक व भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कायस्थ बंधुओं, ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.
------------------------------------------------
समग्र कायस्थ समाज के तत्वावधान में चित्रगुप्त पूजन महोत्सव सिद्ध पीठ धर्म हरि चित्रगुप्त मंदिर खिरहनी में मनाया गया कायस्थ समाज ने आराध्य देवता भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा विधि-विधान पूर्वक हुई। बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोगो ने पूजा अर्चना की।भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की विधिवत पूजन और महाआरती, भंडारे का आयोजनल किया गया । कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए गये।