कटनी।। स्थानीय गोपाल नगर दुबे कालोनी चल रही में नौ दिवसीय राम कथा के प्रथम दिवस व्यक्त किए शास्त्री जी ने गुरू की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरू वही है जिसके सानिध्य में आकर बुरे से बुरा मनुष्य भी भक्ति के रसरंग में सराबोर हो जाता है ।
महाराज जी ने कहा कि धर्म और भक्ति मार्ग में तर्क का स्थान नहीं होता श्रद्धा से ही सब कुछ प्राप्त होता है उन्होंने व्यास गद्दी से इसके लिए सती और पार्वती का उदाहरण दिया उन्होंने कहा दोनों एक ही देवी का रूप है मगर सती तार्किक हैं और पार्वती श्रद्धा है इसलिए पार्वती को अपने श्रद्धा के बल पर सब कुछ प्राप्त हुआ
शास्त्री जी ने कहा कि इसीलिए धर्म और भक्ति मार्ग पर श्रद्धा भाव रखिए रामजी महाराज आप सभी की सभी इच्छाएं पूर्ण करेंगे
इसके पूर्व स्थानीय दुर्गा चौक खिरहनी मंदिर से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई जिसमें स्थानीय दुबे कालोनी जागृति कालोनी छोटी खिरहनी बड़ी खिरहनी में भारी मात्रा में श्रद्धालुगण माताएं बहनें सिर पर कलश लेकर आगे-आगे चल रहीं थीं वही बुजुर्गजन युवाजन आदि सभी भक्तगण रामधुन के साथ शोभायात्रा में चल रहे थे ।
उक्त अवसर पर सर्वश्री अजीत सिंह डा. शनि त्रिपाठी , गोल्डन पांडेय, राजा भैया पांडे ,सूरज भान सिंह हेडमास्टर , राजीव मणि त्रिपाठी ,तिगनाथजी , कृष्ण बिहारी दुबे, छोटे लाल गौतम , पंकज तिवारी शिवचरण तिवारी नारायण कुशवाहा पुरूषोत्तम गौतम प्रदीप कुमार तिवारी सरमन तिवारी प्रमोद कुमार गर्ग अश्विनी गर्ग मोती शुक्ला शैलेन्द्र असाटी मंजू दुबे सोनू त्रिपाठी एवं लाला शुक्ला आदि सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे