कटनी।। विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम झिंझिरी (विश्राम बाबा वार्ड) एवं ग्राम कछगवा की भूमि एवं भवनों को अधिग्रहण करने के आशय से बनाई गई योजना क्रमांक 1 को निरस्त करने की मांग को लेकर आज क्षेत्रीय नागरिकों ने झिंझरी से कलेक्ट्रेट एवं वहां से कटनी विकास प्राधिकरण तक के कार्यालय तक विशाल रैली निकाली और विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरना दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं रघुनाथगंज वार्ड के पार्षद श्री मिथलेश जैन एडवोकेट, विश्राम बाबा वार्ड की पार्षद के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों एवं प्रभावित नागरिको ने विशाल रैली निकाली।
रैली एवं धरने में कटनी के विधायक श्री संदीप जयसवाल एवं विश्रामबाबा वार्ड की पार्षद एवं पूर्व महापौर श्रीमती राजकुमारी शामिल थी।
सभी लोगों ने कलेक्टर कटनी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कटनी विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 1 विधि विरुद्ध, अव्यवहारिक, मनमानी और भेदभाव पूर्ण है। इस योजना अंतर्गत पूर्व से नगर निगम व ग्राम निवेश विभाग की अनुमति लेकर बनी कालोनियों एवं निवास के घरों को ग्रहण करने का कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा शासकीय भूमि पर जो भवन वर्षों से बने हुए हैं,जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ भी दिया गया है तथा कृषि कार्य की भूमि व अन्य उपयोग की भूमियों को भी अधिग्रहण करने की तैयारी की जा रही है।जबकि विकास प्राधिकरण के पास विकास कार्य करने के लिए कोई भी धनराशि उपलब्ध नहीं है।ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि विकास प्राधिकरण ने अपने गठन के बाद से जिन जिन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया,वह सारी योजनाएं विफल हो गई और अब लोगों को परेशान करने के लिए किसी षड्यंत्र के तहत नई योजना बनाई गई है। जिसका घन घोर विरोध नागरिकों द्वारा किया गया।रैली में हजारों नागरिक कटनी विकास प्राधिकरण के विरोध में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। जब रैली विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंची,तो वहां पर पूर्व सूचना होने के बावजूद विकास प्राधिकरण के अधिकारी गेट पर ताला लगाकर गायब हो गए।वहां पर मात्र एक दिव्यांग कंप्यूटर ऑपरेटर को छोड़कर बिना जानकारी के अधिकारी गायब रहे आए। मजबूरी में नागरिकों द्वारा धरना दिया गया और कंप्यूटर ऑपरेटर को ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम पर ज्ञापन दिया गया। विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि यह योजना मनमानी और विधि विरुद्ध है जो कि विकास नहीं विनाश का परिचायक है। श्री मिथलेश जैन एवं श्रीमती राजकुमारी जैन ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी तौर पर नागरिकों के साथ इस संघर्ष की लड़ाई में साथ रहेंगे तथा इस योजना को समाप्त करा करके ही दम लेंगे। कटनी विकास प्राधिकरण योजना विरुद्ध संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री ओमकार गौतम द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस रैली और धरना कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री पंकज गौतम,कटनी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता,जिला उद्योग व्यापार कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रोनक खंडेलवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रमेश सोनी,श्री पार्थ समाधिया, प्रतिष्ठित नागरिक श्री पवन मित्तल, श्री अजीत असरानी,श्री विपिन गुप्ता, श्री मीरसिंह ठाकुर, श्री किशन चंद तीर्थआनी,श्रीमती रजनी नायक,श्री दीपक त्रिपाठी, केदार बिचपुरिया, श्री कालेश्वर पाल,श्री दालचंद सोनी,दीपक गुमास्ता, श्री सागर तिवारी श्री आदित्य सिंह श्री मोनी चौधरी,श्री अजय चौधरी,श्री जुगल यादव, श्री दिनेश दुबे, श्री राकेश मिश्रा प्रदीप विश्वकर्मा,संतोष सोनी, अरुणा सिंह,श्यामलता विश्वकर्मा समेत सैकड़ों नागरिक गण शामिल थे।