कटनी(कैमोर)।। एसीसी के आवासीय परिसर में स्थित डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में बाल दिवस के प्रणेता भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय के प्राचार्य श्री ए के मिश्र ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें विकास पुरुष बताया और बच्चों को उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
आज इस अवसर विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं यथा बाधा दौड़, क्रिकेट मैच, बाली बाॅल आदि आयोजित की गईं।
उपस्थित वीरेंद्र सिंह, नारायण द्विवेदी, ममता शर्मा समेत सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की भूमिका रही।