Katni News in Hindi:चुनौतियों से भरा पत्रकारिता का सफर

चुनौतियों से भरा पत्रकारिता का सफर
अशासकीय महाविद्यालय संघ द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन
कटनी (अनिरुद्ध बजाज)। अशासकीय महाविद्यालय संघ द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन रविवार को श्री हॉस्पिटल के इंटरनेशनल कांफ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश सिंह की उपस्थिति रही। कार्यशाला की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने की। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के रूप में कटनी डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पारस जैन एवं सायना इंटरनेशनल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार की उपस्थिति रही। कार्यशाला के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्र्यापण किया गया एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यशाला की शुरूआत की गई। प्रथम चरण में अशासकीय महाविद्यालय संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इसके उपंरात राष्ट्रीय पत्रकारिता कार्यशाला शुरू हुई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता को लेकर अपने विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अहमद सिद्दीकी, यशभारत के स्थानीय संपादक आशीष सोनी, राजीव गांधी कॉलेज के प्राचार्य वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेन्द्र राजपूत एवं उप प्राचार्य डॉ मनोज खरे द्वारा युवा पत्रकारों एवं सायना कॉलेज के छात्रों को पत्रकारिता को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण प्रदान करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने पत्रकारिता जीवन के सफर और अनुभवों को छात्रों के साथ साझा भी किया।
कार्यशाला का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रीमती ज्योति राजपूत ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यशाला में श्री श्री निवास सरावगी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऊषा पांडे, नालंदा महाविद्यालय से केदार बिचपुरिया, वर्धमान बीएड कॉलेज के डायरेक्टर स्वप्निल जैन, टेवाईट कॉलेज के प्राचार्य जिनेन्द्र द्विवेदी, कटनी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से डॉ. राजीव द्विवेदी, राजीव गांधी कॉलेज रीठी से डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, सांईनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट से दीपक माथुर, नालंदा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या खरे, नालंदा महाविद्यालय से आशीष शुक्ला, सांईनाथ महाविद्यालय से नदीम खान, पत्रकार अनंत गुप्ता, आशीष रैकवार, आदिल सिद्दीकी, श्याम तिवारी, जाहिद हुसैन सिद्दीकी, असलम खान, सजय सांधेलिया, अनिरूद्ध बजाज, अंशुल बहरे, नवनीत गुप्ता, सुरेश उसरेठे, राजू दासवानी, श्यामलाल सूर्यवंशी, सतीश तिवारी, प्रदीप पांडे, अजय गौतम, शैलेन्द्र कुशवाहा, आशीष पटेल, राकेश जैन, अनुराग त्रिसोलिया आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post