Katni News In Hindi:धर्म की राजनीति नही होनी चाहिए बल्कि राजनीत का एक धर्म होंना

धर्म की राजनीति नही होनी चाहिए बल्कि राजनीत का एक धर्म होंना चाहिए

कटनी-(अनिरुद्ध बजाज) सर्वधर्म की रक्षा का पवित्र उपदेश्य ह्रदय में धारण कर झारखंड का एक युवा सहसा ही अपनी माँ की आज्ञा लेकर  9 अक्टूबर को अकेले देश पवित्र मंदिरों  के दर्शन का संकल्प मन मे धारण किये पैदल ही भारत भृमण पर निकल पड़ा। 
धर्म की रक्षा का संकल्प लिए विराट सिंह पिता सरयू प्रसाद सिंह उम्र लगभग 26 बर्ष जिला 
जे.डी.सरिया से 32दिन पूर्व घर से निकल था । काशी बनारस, विंध्याचल, से होते हुए मैहर के रास्ते माँ शारदा के दर्शन करते हुए गक्त रात्रि कटनी पहुँचा। कटनी के विशाल गोटिया ने पदयात्री को रात्रि में भोजन कराया और युवा के पवित्र उपदेश्य को देखते हुए उन्हें रात्रि में विश्राम भी कराया गुरुवार की सुबह जब विराट अपने गंतव्य की रवाना हुए तो बस स्टेंड  में पदयात्री की मुलाकात युवा समाजसेवी एवं जिला विकास छात्र संघठन के जिला अध्यक्ष शुभ मिश्रा से हो गई। शुभ मिश्रा  ने   पदयात्री विराट के जोश और जज्बे से प्रभावित हो गए  पदयात्री युवा  का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें उनकी सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बातचीत में शुभ मिश्रा ने कहा !


पत्रकारो से बातचीत में पदयात्री विराट सिंह बताया की वो प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर बाकी यात्रा करते है शाम के बक्त जहाँ भी कही आसरा मिला ठहर जाते है। अभी तक पिछले 9 अक्टूबर से 900किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए मैहर से कटनी पहुचे हैं यहाँ से रीठी दमोह सागर होते हुए उज्जैन में महाकाल जी के दर्शन करेंगे फिर अयोध्या होते हुए हरिद्वार और केदारनाथ जी की ओर यात्रा करेंगे ।
 एक सवाल के जबाब में विराट ने बताया कि राहुल गांधी भी कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए पदयात्रा कर रहे है उनकी यात्रा का उपदेश्य देश मे फैल रही कुरीतियों बिसंगगति को दूर करना हो सकता हैं पर मेरा एक मात्र उपदेश्य है धर्म की रक्षा, अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी दोगुनी रक्षा करेगा ।
विराट ने साफ कहा धर्म की राजनीति नही होनी चाहिए बल्कि राजनीत का एक धर्म होंना चाहिए।
अगर उज्जैन में राहुल जी से मुलाकात संभव हुई तो जरूर मिलना चाहूंगा।
इस अवसर पर जिला विकास छात्र संघठन के उपाध्यक्ष कुशल प्रकाश मिश्र पंकज पांडेय  अंकित सोनी सुधांशु पांडेय बड़ी संख्या में अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post