Katni News In Hindi:महाभण्डारे में हजारो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भगवान हनुमान का प्रसाद

कटनी (अनिरुध बजाज)॥ नगर के रामलीला मैदान गोलबाजार में 13 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक श्री 1008 दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी और प्रेरणा स्रोत महंत आनंद जी महाराज के तत्वधान में विराट मारुति नंदन महायज्ञ के साथ श्री हनुमान कथा का आयोजन किया गया। जिसमें जाने-माने कथावाचक गृहस्थ संत श्याम जी महिराज धर्म संघ वाराणसी ने विराट मारुति नंदन महायज्ञ में पहुंचकर अपनी वाणी से धर्म का उपदेश दिया। आचार्य चंद्रभूषण शास्त्री जी वाराणसी द्वारा 23 नवंबर को विराट मारुति नंदन महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। जिसमें पांच कुंडीय महायज्ञ यजमानों से यज्ञ की आहुति कराई गई। विराट मारुति नंदन महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने पांच कुंडीय वेदी की परिक्रमा लगा कर प्रसाद ग्रहण किया। विराट मारुति नंदन महायज्ञ के समापन के उपलक्ष्य में गोल बाजार राम लीला मैदान ऐतिहासिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कटनी नगर की धर्मप्रेमी जनता सहित अन्य जगह से आए सभी श्रद्धालु भक्तों ने विशाल भंडारे में प्रसाद प्राप्त कर धर्म लाभ अर्जित किया। आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया।
महाभण्डारे में सेवा देने वाले धर्म श्रद्धालु श्री 1008 आनंद जी महाराज,श्री बिहारी महाराज, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पवन मित्तल,राकेश यादव,मयंक गौर, संजय गुप्ता,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, अनिरुद्ध बजाज, ललित मित्तल,आदित्य मित्तल,एडवोकेट अमित शुक्लाज़,एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , संजू नाकारा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राजपूत,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,अनंत गुप्ता,श्याम तिवारी, राजू शर्मा, बिल्लू शर्मा, बिन्नी मंगलानी,संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार,प्रकाश जैन,प्रदीप गुप्ता,मनमोहन शुक्ल,शुभाष मालाकार, आर के बक्शी,अक्षय बजाज,मोहन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,मनोज निगम,भरत तिवारी,कन्हिया तिवारी,प्रभात तिवारी,सुदामा विश्वकर्मा,सुदर्शन सोनी, रामसरोवर प्यासी,पिंटू नामदेव,राजेश गुप्ता, हरीश स्वामी, राकेश तुरह, अनिल गुप्ता, बृजकिशोर बिलैया, एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,रानू गौर,शेरू हसीजा,जनु सचदेवा, गोलू जायसवाल, मोनू शर्मा,दिन्नु चौरसिया, राहुल त्रिपाठी, शशिकांत तिवारी, बल्ला तिवारी, व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post