कटनी।। (15 नवंबर 2022) को बरही के विजयनाथ नाथ मेला धाम में जननायक बिरसा मुंडा के जयंती उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन विजयराघवगढ़ निवासी कवियत्री प्रियंका मिश्रा के संयोजन में किया गया। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से मुख्य अतिथि श्री संजय पाठक जी के मुख्य अथित्य एवम मार्गदर्शन से हुई।मुख्य अतिथि के रूप में संजय पाठक जी ने अपनी उदारता दिखाते हुए स्वागत न स्वीकार करते हुए आए हुए सभी कलाकारों का स्वागत किया और सभी का सम्मान किया। दिन भर आदिवासी समाज से जुड़े हुए लोक गीत एवं नृत्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमे शाम को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कटनी से अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि मनोहर मनोज,नरसिंहपुर से गीतकार नरेश जोगी,जबलपुर से विजय आनंद माहिर,रीवा से प्रसिद्ध हास्य कवि एवम तीन पांच चैनल के कामता माखन एवम संचालक आशीष निर्मल तिवारी, कटनी से हास्य की नई पहचान प्रियांशु तिवारी,और संयोजन विजयराघवगढ़ निवासी कवियत्री प्रियंका मिश्रा शामिल हुई।जहा संचालक आशीष निर्मल ने सबको अपने हास्य व्यंग्य से सबको हंसा कर समां बांधा कर रखा वही प्रियांशु के हास्य छंदों ने सबको गुदगुदाया।वही विजय आनंद ने गजल और नरेश जोगी ने गीतों से समा बांधकर रखा।प्रियंका मिश्रा के "एकई थे हमरे भगवान सखी बिरसा मुंडा" ने सबका दिल जीत लिया और अन्त में मनोहर मनोज के हास्य व्यंग्यों ने सबका दिल जीत लिया।अंत में समाजसेवी कोदू लाल कोल ने सभी आमंत्रित कवियों और सभी आए हुए बंधुओ को धन्यवाद प्रेषित किया।इस दौरान श्रीमती सुधा कोल जनपद अध्यक्ष विजयराघवगढ़,जनपद सदस्य एवम सभापति महिला बाल विकास,दशरथ कोल सरपंच डोकरिया एवम अधिक मात्रा में जनजातीय बंधु एवम बरही नगर की जनता भी रही।
Katni News In Hindi:जनजातीय गौरव दिवस में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
bySandesh Dunia
-
0