Katni News In Hindi:पुलिस लाईन में नि: शुल्क स्वास्थ परीक्षण

पुलिस लाइन कटनी में एसपी, डीएसपी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कराया निःशुल्क हेल्थ चेकअप
कटनी।।पुलिस लाईन में नि: शुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन द्वारा किया गया। शिविर सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ योजना के अंतर्गत अनुबंधित बड़ेरिआ मेट्रोप्राइम मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल दमोहनाका, जबलपुर के चिकित्सिकों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।

बड़ेरिआ मेट्रोप्राइम मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल दमोहनाका, जबलपुर जाँच शिविर में विशेषज्ञों की टीम में डॉ. निशांत गुप्ता (एम.एस.आर्थो),डॉ अमजद अली (कार्डियोलोजिस्ट), डॉ अरविंद जैन (चेस्ट फिजीशियन), डॉ आनंद जैन (मेडिसिन), डॉ डी.एस गोस्वामी (मेडिसिन)  द्वारा चेकअप किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन द्वारा शिविर में स्वास्थ परीक्षण कराया गया जिसके बाद एस.डी.ओ.पी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी, डी.एस.पी अजाक श्री रीतेश कुमार शिव, डी.एस.पी मुख्यालय सुश्री शालिनी परस्ते, रक्षित निरीक्षक श्रीमति लवली सोनी, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद विपिन सिंह, थाना प्रभारी बरही सुधाकर बारस्कर, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अरविंद जैन, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनो ने नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण का लाभ उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post