Katni News In Hindi:शराब की अवैध बिक्री को बंद कराने व बस स्टैंड की मांग को लेकर ज्ञापन

कटनी(उमरियापान) उमरियापान क्षेत्र के ग्राम बम्हनी, मडेरा कॉलोनी, बनेहरी और ग्राम शुक्लपिपरिया में शराब की अवैध पैकारियों और बम्हनी में प्रस्तावित शासकीय भूमि पर बस स्टैंड निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बनेहरी गांव में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उमरियापान नायब तहसीलदार संदीप सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। समाजसेवी चंद्रकांत चन्दू चौरसिया ने बताया कि इन गांवों में शराब की अवैध पैकारियाँ बन्द हो। उन्होंने कहा कि बम्हनी  गांव की शासकीय भूमि पर 2016-17 में उमरियापान बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित भूमि को प्रशासनिक अधिकारियों ने चिन्हित किया था। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिन्हित भूमि पर ही बस स्टैंड का निर्माण कार्य हो। इस दौरान उपसरपंच मकरंद काछी, समाजसेवी पारस पटेल, सुशील कोरी, रमेश उरमलिया, अजय बैरागी, रामफल , अनिल, अनुज, रामकुमार, सुनील, विनोद, अंगद,प्यारे लाल आदि लोंगो की उपस्थित रहे। वहीं शांति सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी एसराज पिल्लई व पुलिस बल तैनात रहा। इसके पहले बनेहरी गांव में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था उमरियापान के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों और ग्रामीणों के सहयोग से नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली गई। लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर नशा न करने के लिए जागरूक किया गया। थाना प्रभारी एसराज पिल्लई ने लोंगो को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नायब तहसीलदार संदीप सिंह, सुशील कोरी, सेक्टर प्रभारी अंकित मेहरा, नवेर सिंह, सुरेंद्र बैरागी, अजय बैरागी सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उमरियापान, महनेर, मडेरा और करौंदी के सदस्यों सहित महिलाओं और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिती रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post