Katni News in Hindi:अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने श्री कृष्ण वृद्धाश्रम में किया फलों का वितरण

सेवा दिवस के रूप में मनाई गई आदरणीय कैलाश सारंग जी की पुण्यतिथि
कटनी(अनिरुद्ध बजाज) ।।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मलीन स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग जी की पुण्य तिथि श्री कृष्ण वृद्ध आश्रम दद्दा धाम में सेवा दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने फलों, का वितरण किया।इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन किया गया । 
*सारंग जी ने पूरी जिंदगी लगा दी सेवा कार्य में - पंडित नीरज त्रिपाठी*
  कार्यक्रम में विशेष अतिथि पंडित नीरज त्रिपाठी ने कहा कि श्री कैलाश सारंग ने अपनी पूरी जिंदगी ही सेवा के कार्य में लगा दी। उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए उनकी प्रेरणा ने यह सीख दी बुजुर्ग जिनकी बदौलत आज हम इस धरा पर हैं उनकी सेवा जरूर होनी चाहिए, यह उनका सपना था।  
*सारंग साहब एक कुशल राजनीतिज्ञ, चिंतक, लेखक  कुशल संगठन कर्ता- प्रमोद गुमास्ता*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार गुमास्ता ने कहा कि सारंग साहब एक कुशल राजनीतिज्ञ, चिंतक, लेखक व कुशल संगठन कर्ता थे, वह अपनी राजनीतिक काल में शुरू से आखिर तक समाज कल्याण के लिए कार्य करते रहे ।कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव प्रखर, राकेश श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, ने भी श्रीसारंग के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर कायस्थ परिवार से अनिल खरे, सोहन लाल श्रीवास्तव, एम एल खरे, अनु श्रीवास्तव, लता खरे, अजय खरे, नारंग जी, पी सी गुमास्ता, मनु श्रीवास्तव सहित कृष्ण वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजन एव बड़ी संख्या में कायस्थ बंधु शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post