कटनी(अनिरुद्ध बजाज) ।।शिक्षा जगत मे विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी देवेन्द्र अहिरवार का स्थानांतरण प्रशासनिक तौर पर हुआ स्थानतरण के पश्चात शिक्षको ने बीआरसी का विदाई समारोह कार्यक्रम रखा जिसमे सभी शिक्षको ने देवेन्द्र अहिरवार को दुखी मन से कार्यक्रम के दौरान फूल माला पहना कर सम्मानित किया वही विजयराघवगढ़ के शिक्षको ने अपनी पहचान के रुप मे स्मृति चिन्ह भेट किया। शिक्षको ने अपने उद्वोधन मे बीआरसी देवेन्द्र अहिरवार के कार्यो की प्रसंसा करते हुए। कहा की शिक्षको की ढाल रहे बीआरसी ने कभी शिक्षको पर कोई परेशानी नही आने दी समय समय पर सभी का ख्याल रखा गलतियां होने पर सहज और सरल वाडी के साथ सभी का मार्गदर्शन कर गलतियों पर पर्दा डालते रहे। छात्रों के हित के लिए शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सक्रिय होकर बहुत सहज तरीके से किया। आज श्री अहिरवार के जानेका दुख हर विद्यार्थी व शिक्षक को है। वही बीआरसी ने कहा की मुझे आप सभी का अच्छा सहयोग और स्नेह प्रेम मिला इसके लिए मै हमेशा आप सभी का रेणी रहूगा। बीआरसी को विदाई देते हुए सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम मे उपस्थित रहे
बीईओ अनन कुमार कोरी हरैया हायर सेकेंडरी के प्रभारी प्राचार्य रज्जू प्रसाद पटेल शासकीय अध्यापक संगठन के उपाध्यक्ष हरीश दुबे आदर्श पब्लिक स्कूल विजयरागगढ़ के संचालक पंडित रमाकांत तिवारी, राम तिवारी कुलदीप शुक्ला जय प्रकाश द्विवेदी शंकर दीक्षित संदीप मिश्रा राजीव तिवारी रघुराई दास रैदास संदीप मिश्रा राजीव तिवारी रघुराई दास रैदास चंद पी सीया लाल चौधरी चांद पटेल सीया लाल सुखचैन सिंह पैंडरो अजय मिश्रा शैलेन्द्र सिंह महेन्द्र मिश्रा खेट लाल यादव राकेश पटेल अभिषेक पांडे चंद्रशंकर जैसवाल रवि प्रकाश दिवेदी सुनील सिंह रामगोपाल सिंह संतोष मिश्रा छोटे लाल चौधरी रघुनाथ पदेल ब्रजभान सिंह मार्को नीजर निगम राघवेन्द्र सिंह सौरभ शर्मा संदीप पांडे राजा वर्मन झारीया सुलेखा झारीया सोमचंद विश्वकर्मा तथा सम्पूर्ण जनशिक्षक व शिक्षा जगत के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे