कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।।कैमोर एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान मे शैक्षणित संस्थाओं के छात्रों ने बाल उत्सव कार्यक्रम मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनो का मन मोहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट ने सरस्वती पूजन के दौरान रिवन काट कर कार्यक्रम का आगाज किया तदपरांत अतिथियों का स्वागत सम्मान फूल माला के साथ शिक्षको द्वारा किया गया। कार्यक्रम को रंगत बिखेर रहे छात्रों ने विभिन्न भारतीय सांस्कृतो की प्रस्तुति दी छात्रों की प्रस्तुति पर अतिथियों ने जम कर तालियां बजाई हर्षित अतिथियों ने छात्रों का मनोबल बढाते हुए प्रशस्ति पत्र व पुरुषकार वित्तीय किए। साथ ही छात्रों ने अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत रसोई सजाई विभिन्न प्रकार के पकवान छात्रों द्वारा तैयार कर अतिथियों को परोसे गये।
मुख्य अतिथि- अनुविभागीय अधिकारी महेश मणलोई विशिष्ट अतिथि पुलिस अनुविभागीय अधिकारी उमराव सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीशैलेन्द्र शुक्ला सचिव श्री डी पी बढ़ोलिया केशवानन्द तिवारी,महेश स्वर्णकार (प्राचार्य विज्ञान महाविद्यालय),अवधेश शुक्ला, शिवानी शुक्ला (मेनेजर स्ट्रेटजी, प्लानिंग),मृगेन्द्र सिंह,सुनील परौहा, जी पी चतुर्वेदी,
छात्रों द्वारा अन्नपूर्णा कार्यक्रम उद्घाटन-श्रीमती मनीषा शर्मा जी नगर परिषद अध्यक्ष कैमोर उपाध्यक्ष संतोष केवट श्रीमती शांति यादव (पार्षद) अजय शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद, श्रीमती ए वाडिया (पूर्व प्राचार्य )। मंच संचालन श्रीचंद पटेल,श्रीमती पूजा चावला, श्रीमती इरशाद, श्रीमती जस्टीना बारनेट, कु नीलम सचदेव,अभिलाषा मिश्रा, अजीत सराठे एवं पत्रकार आरिफ खान तथा सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।