कटनी।।(अनिरुद्ध बजाज) जिले में आनलाइन क्रिकेट सट्टे कारोबार लगातार पैर पसार रहा है। कटनी में आनलाइन क्रिकेट सट्टा के तार दुबई तक से जुड़े हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो माधवनगर क्षेत्र में बंटा, रवि, विपिन, जय, पिंटू नामक युवक आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं।
आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले इन युवकों को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है, जबकि इन पर निगरानी रखी जाए और जिस दिन क्रिकेट होता है उस दिन की इनकी लोकेशन संबंधी पूछताछ की जाए तो आनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश हो सकता है।
हालांकि आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सभी युवक अपने मोबाइल का नंबर बदलते रहते हैं, ऐसे में इनके संबंध में जानकारी जुटाना मुश्किल हो जाता है, बावजूद इसके पुलिस चाहे तो सायबर सेल की मदद से इन आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों तक पहंुंच सकती है।