Katni News sandesh dunia:श्री बजरंगबली जी की आरती


 कटनी।(अनिरुद्ध बजाज)श्री बजरंग कटाये घाट मेला इस वर्ष 9 नवंबर से 13 नवंबर तक नगर निगम कटनी द्वारा आयोजित है गाटर घाट में संपन्न कजलियां मेला की सफलता के बाद पिछले वर्ष बारडोली उत्सव समिति के माध्यम से यह  मेला संपन्न हुआ था अतः हम पूर्व की भांति दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भगवान श्री बजरंगबली जी की आरती 9 नवंबर दोपहर 3:00 बजे से करेगे। बारडोली उत्सव समिति के संरक्षक श्री सुकीर्ति जैन, विक्रम खंपरिया, अध्यक्ष राजू रजक सचिव मनोज निगम संरक्षक मंडल राजू खंडेलवाल, पुतू दीक्षित ,बिंदेश्वरी पटेल, रौनक खंडेलवाल, पंकज त्रिशोलिया, ललित सोनी, अखिलेश पुरवार, अनिरुद्ध बजाज ,विष्णु बलेचा, श्रीमती अंजुला बजाज सरावगी, श्रीचंद मनवानी, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, जितेंद्र स्वर्णकार, अभिषेक पुरवार, अमित शुक्ला, विष्णु बाजपेई, डॉ उषा पांडे ,विष्णु साहू ,सत्येंद्र ताम्रकार, अनिल गुप्ता, बालमुकुंद गुप्ता, राजू मखीजा, राजा जगवानी, संतोष शुक्ला, आदि ने सभी से अनुरोध किया है कि 9 नवंबर बुधवार दोपहर 2:30 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कमानिया गेट कटनी में भगवान बजरंगबली की आरती हेतु सभी धर्म प्रेमियों, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि इस धार्मिक कार्य में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित बजरंग कटाये घाट मेले में अपना सहयोग प्रदान करते हुए इस परंपरा को ना सिर्फ जीवित रखते हुए बल्कि हर्षोल्लास धूमधाम के साथ संपन्न कराना है !
          

Post a Comment

Previous Post Next Post