कटनी।। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में आयोजित गांधी चौपाल का आज संगीतमय आयोजन वार्ड क्रमांक 2 पुरैनी स्थित खेरमाई मंदिर के पास किया गया । कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक संजय सिंह गोरा और ब्लॉक संयोजक देवीदीन गुप्ता एवं सुरेंद्र सिंह राना ने खेरमाई के मंदिर में पूजा- अर्चना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही आदिवासी पार्षद नन्ही बाई कोल ने दीप प्रज्वलित किया और मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया । पार्षद वंदना राजकिशोर यादव और नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष रानी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला इंटक के अध्यक्ष बी एम तिवारी, मप्र शिक्षक कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधारी लाल स्वर्णकार, शंकर सेन ,पूर्व पार्षद अरुण कनौजिया "मामा",, जिला महामंत्रीअजय जैसवानी,किशन लाल निषाद,राजू खटीक, गणेश प्रसाद,लखन पटेल, नंदकिशोर श्रीवास उपस्थिति थे ।
रघुपति राघव राजा राम भजन से प्रारंभ हुए गांधी चौपाल में क्षेत्र के उपस्थित जनों ने खुलकर अपनी बातें रखी और वर्तमान हालातों में गांधी की प्रासंगिकता को सभी ने स्वीकार किया । वर्तमान समय में बढ़ी हुई महंगाई, सांप्रदायिकता, भाई भतीजावाद ,भ्रष्टाचार और धर्म के नाम पर भाई से भाई को लड़ाने का जो काम किया जा रहा है उससे पूरे देश में अराजकता का माहौल बन गया है और इससे निपटने के लिए केवल गांधीवादी नीति ही कारगर साबित होगी और इसी उद्देश्य से जन जन तक चेतना लाने और महात्मा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक देश की आवाज को बुलंद करने वाली विचारधारा को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया गया । आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही जिनमें प्रमुख रूप से तुलाराम गोंटिया , सुरेश पांडे , कोमल तिवारी ,मनीराम पांडे, राजू खरे, इंद्रजीत निषाद, विकास पाठक, सहित सैकड़ों पुरुष एवं महिला उपस्थित थे।