Katni News:आरक्षक से प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) पद पर पदोन्नत

कटनी।।जिला पुलिस बल में आरक्षक से प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) पद पर पदोन्नत हुए शासकीय सेवकों के व्दितीय बैच इण्डक्शन कोर्स हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। यह इण्डक्शन कोर्स 31 कार्य दिवस का होगा, जिसमें आंतरिक एवं बाह्य कोर्स कराया जाएगा। जिले के विभिन्न थानों/कार्यालयों में पदस्थ कुल 50 प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) को शामिल कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इण्डक्शन कोर्स के तहत प्रथम दिन पुलिस अस्पताल में पुलिस चिकित्सक तथा जिला अस्पताल कटनी की मेडीकल टीम के द्वारा 50 प्रशिक्षु प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) , एएसपी मोनिक तिवारी की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण कराये जाने के संबंध में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक लवली सोनी एवं सूबेदार संजीव रावत एवं 50 प्रशिक्षु प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान आगामी दिवसों में 50 प्रशिक्षु प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) को आंतरिक कोर्स के अंतर्गत पुलिस प्रशासन एवं व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, सूचना का अधिकार, आईपीसी, पाक्सो एक्ट तथा प्रोजेक्ट जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों की डायरियों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाएगा। बाह्य प्रशिक्षण में योगा, पीटी, परेड, ध्यान, तनाव मुक्ति को सम्मिलित किया गया है। फायरिंग एवं वैपन हैण्डलिंग सिखाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post