बाला जी मंदिर में दीपोत्सव, महाआरती, भजन संध्या जागरण संपन्न,
कटनी(सिलौड़ी) - ग्राम के बीचों बीच स्थित प्रसिद्ध बाला जी हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात्रि देवउठनी ग्यारस एकादशी के उपलक्ष में महाआरती एवं दीपदान प्रसाद वितरण पश्चात भजन संध्या जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे ग्राम व क्षेत्र के भक्तों ने हनुमान जी की महाआरती कर इस दीप दान कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया। इस बीच पूरा मंदिर दीपक की रोशनी से जगमगा उठा, भक्तो ने भगवान के सामने मंदिर प्रांगण पर जगमग दीपकों से जय श्री राम लिखा स्वास्तिक एवं ॐ बनाया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद भजन संध्या जागरण का आयोजन हुआ जिसमें जबलपुर से आए ज्वाला देवी जागरण ग्रुप एवं झांकी कलाकारों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं के बीच एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इससे पहले संध्या समय से ही मंदिर प्रांगण में भगवान के पूजन बंदन के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचने लगे और आरती दीपदान के पश्चात जोरदार आतिशबाजी की।