विधायक ने दी शुभकामनाएं कहा अपने दायित्व को निष्ठा पूर्ण करें निर्वाह्य
कटनी।। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के अथक प्रयासों से विजयराघवगढ़ शासकीय महाविद्यालय मे जनभागीदारी के अध्यक्ष का चयन विजयराघवगढ़ निवासी रिटायर्ड BEO बलराम दास गुप्ता को किया गया।भोपाल। मप्र उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के 56 शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों का मनोनयन आदेश जारी किया है। मध्य प्रदेश के 56 शासकीय महाविद्यालयों में मनोनीत हुए जनभागीदारी अध्यक्ष मे विजयराघवगढ़ महाविद्यालय के अध्यक्ष मनोनीत किए गये पूर्व शिक्षक जगत के होनहार काबिल BEO बलराम दास गुप्ता जिन्हे 03_11_2022 को छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी तथा पाठक ने कहा की बलराम दास गुप्ता जी अपने काबिलियत के साथ महाविद्यालय की तस्वीर बदलने मे कोई कसर नही छोडेगे ।वही बलराम गुप्ता ने नये दायित्व के साथ कहा की सर्व प्रथम विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के सहयोग व मार्गदर्शन से कालेज परिसर की बाउंड्रीवाल कालेज पहुच मार्ग कालेज के आसपास ब्रक्षारोपण सौंदर्यीकरण छात्रों व शिक्षको के लिए उपयुक्त फर्नीचर व्यवस्था मे कोई कसर नही छोडी जाएगी । महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए बलराम गुप्ता को कालेज के दाईतव मिलने की नगर के प्रबुद्ध जनो ने शुभकामनाएं बधाई दी।