नगर परिषद विजयराघवगढ़ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को वितरित हुए प्रमाण पत्र। ।
कटनी(विजयराघवगढ़)।।आज नगर परिषद विजयराघवगढ़ द्वारा विगत दिनों हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में कार्यक्रम का आयोजन परिषद के सभागार में पात्र हितग्राहियों के प्रमाण पत्र वितरण का रखा गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मनीष मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा मनीष देव मिश्रा परिषद उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन के आथित्य में सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत कर्मचारियों द्वारा किया गया । अगली कड़ी में उदयराज सिंह चौहान द्वारा शासन के द्वारा किये जा रहे नवाचार का सभी हितग्राहियों को अवगत कराया । आगे अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा जी ने भी नगर परिषद की तरफ से दी जा रही शासन की योजनाओं के बारे में बताया और कर्मचारियों को निर्देशित किया की कोई भी पात्र हितग्राहि शासन के योजनाओं एवम लाभ से वंचित न हो हैं तत्पश्चात सभी पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा एवं पार्षद गण के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद शुक्ला जी मनीष देव मिश्रा जी आशुतोष सराफ जी हरीओम बर्मन जी मोहम्मद सफीक जी बलराम गुप्ता जी सरोज चौधरी जी शकीना बी जी अभिषेक मिश्रा जी अरशद असरफी जी पत्रकार पंडित जागेश्वर मिश्रा मोहम्मद लईक मोहम्मद निजामुद्दीन जी हरिशंकर साहू जी भगवान दास साहू जी रामसिया बर्मन कृष्ण कुमार सत्यजीत सूरज विष्वकर्मा ब्रजेश सोनी मनोज कुमार आदि लोगों की उपस्थिति रही