Katni News:नेत्र चिकित्सालय शिविर जानकी कुंड में

कटनी।। जिला ब्राह्मण समाज कटनी एवं समस्त इकाई एवं सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के सहयोग से हर महीने की 9 तारीख को लगने वाला नेत्र शिविर कल दिन बुधवार को प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक लगाया जाएगा नेत्र शिविर का शुभारंभ नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक एवं ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामजन तिवारी के द्वारा किया जाएगा आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है , ब्राह्मण समाज के द्वारा 3 वर्षों से लगातार यह नेत्र शिविर का आयोजन ब्राह्मण भवन  मसुरा घाट में किया जाता है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा l जिस किसी बुजुर्ग की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत हो आकर जांच करा सकता है l अगर आपकी आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलती है तो ब्राह्मण समाज एवं सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय के द्वारा चित्रकूट भेज कर ऑपरेशन करा कर वापस कटनी लाने व्यवस्था की गई है l 

Post a Comment

Previous Post Next Post