कटनी (अनिरुद्ध बजाज)।। जिला ब्राह्मण समाज कटनी की समस्त इकाइयों एवं सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के सहयोग से आज नेत्र शिविर में 150 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया जिसमें 60 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया नेत्र शिविर का शुभारंभ ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष बिल्लू शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश दीक्षित केके गौतम नगर अध्यक्ष राजू शर्मा जी प्रभात त्रिपाठी लल्लू बाजपेई कल्पना दुबे अखिल भरतोय वैश्य महापरिषद के अनिरुद्ध बजाज,अंतु गुप्ता वैध सुरेन्द्र विश्वकर्माअन्य लोग उपस्थित थे
Katni News In Hindi: ब्राह्मण समाज द्वारा 150 लोगों का नेत्र परीक्षण
bySandesh Dunia
-
0