Sehore News In Hindi:डंपर में जा घुसी पूर्व विधायक की कार



सीहोर:मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की पूर्व विधायक सड़क हादसे में घायल हो गईं। उनकी कार आगे जा रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है। बुधनी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।



जानकारी के अनुसार हादसा सीहोर जिले के गडरिया नाला के पास ओबैदुल्लागंज-बैतूल फोरलेन मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम से कांग्रेस की पूर्व विधायक और कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा मंगलवार को कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम में हाथ से हाथ जोड़ो में शामिल होने के लिए भोपाल से बैतूल जा रही थीं। गडरिया नाला के पास कार डंपर में पीछे से घुस गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 


पूर्व विधायक सविता दीवान और उनके ड्राइवर को पैरों में चोटें आई है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और एनएचएआई का इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंचा, उन्हें बुधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद सीधे भोपाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 







सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post