Katni News in Hindi:अधिवक्ताओ के हित में एक दिन में नामांकित किये गए लगभग 1150 नवीन अधिवक्ता

कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।  मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कल दिनांक 31/12/2022  को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद  की नामांकन समिति की एक  बैठक परिषद कार्यालय में पूर्व नामांकन समिति के सदस्य व  मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के सिंह सैनी जी व सदस्य अधिवक्ता मनीष तिवारी जी ने  अधिवक्ता राजेश शुक्ल को नामांकन समिति ए का अध्यक्ष चुना। इसके उपरांत नामांकन समिति ए के सदस्य  व  परिषद के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के सिंह सैनी जी   , नामांकन समिति के को चेयरमैन मनीष तिवारी व राजेश शुक्ल ने शीतकालीन अवकाश के दौरान अधिवक्ताओ की सुविधा हेतु लगभग 1150 अधिवक्ताओ का नामांकन किया है ।
 श्रीमती गीता शुक्ल सहायक सचिव ने बताया कि 16 जनवरी 2023 आल इंडिया बार एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। जिस भी अधिवक्ता बंधुओ को आल इंडिया बार एग्जाम फॉर्म भरने हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारी व  नामांकन समिति ए से फॉर्म प्राप्त किये जा सकते है। नवनामांकित सदस्यों को परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी व मंडला जिले के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के सिंह सैनी जी, अधिवक्ता मनीष तिवारी, अधिवक्ता राजेश शुक्ल, अधिवक्ता श्रीमती गीता शुक्ल   ,कटनी  शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि अंजुला सरावगी बजाज ,    एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,एडवोकेटमनोज बाझल , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट रंजना उपाध्याय,एडवोकेट कमल अग्रवाल, एडवोकेट उषा विश्वकर्मा, एडवोकेट राजेन्द्र विश्वकर्मा आदि सदस्यों ने नव निर्वाचित अधिवक्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।साथ ही कटनी  शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि अंजुला सरावगी बजाज ने कहा कि नवीन नामांकन फॉर्म भरने व सदस्य्ता लेने में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो तत्काल संपर्क कर अपनी समस्याओं का निवारण करवा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post