Ballia News In Hindi: व्यापारी आत्महत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार


असलहा कारोबारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को नामजद तीन रसूखदार आरोपियों को रसड़ा के सिधागर घाट से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी हनुमान, शैलेंद्र सिंह अभी गिरफ्त में नहीं आए हैं। उनके पास से फार्च्यूनर और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। 


बलिया:-बलिया में  असलहा कारोबारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को नामजद तीन रसूखदार आरोपियों को रसड़ा के सिधागर घाट से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी हनुमान, शैलेंद्र सिंह अभी गिरफ्त में नहीं आए हैं। उनके पास से फार्च्यूनर और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। 



कोतवाली परिसर में एसपी राजकरन नय्यर ने पुलिस वार्ता में गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह सिंघाल निवासी भृगु आश्रम, देवनारायण सिंह पूना निवासी राजपूत नेवरी और आलोक सिंह निवासी मिड्ढी को पेश किया। एसपी ने कहा कि नंदलाल आत्महत्या मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और सभी के हथियार के लाइसेंस निरस्त होंगे। साथ ही संपत्ति की जांचकर जब्ती की कार्रवाई होगी।  उन्होंने कहा कि आरोपियों की ओर से जबरदस्ती कराए गए इकरारनामा को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों पर साहूकारी एक्ट की भी धारा लगाई गई है। पूना सिंह पर कोतवाली में 2007 से अब तक पांच विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज हैं। वहीं, अजय सिंह पर चार और आलोक सिंह पर अब तक दो मुकदमे दर्ज हैं।

मुकदमे में समझौते की मिली धमकी

सूदखोरों के आतंक से सितंबर 2019 में जिले के गणेश पांडेय ने वाराणसी में आत्महत्या कर ली थी। उस मामले में अजय सिंह सिंघाल और छोटे भाई अरुण सिंह पर नामजद मुकदमा दर्ज है। गणेश पांडेय के पुत्र सूर्यप्रकाश पांडेय ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर कहा है कि 29 जनवरी की शाम को दो अज्ञात लोगों ने मुझे रास्ते में रोककर वाराणसी में सिंघाल व उनके छोटे भाई पर किए गए मुकदमे में समझौता करने की धमकी दी। इसी वजह से मेरे पिता गणेश पांडेय ने आत्महत्या कर ली। व्यापारी नंदलाल ने भी आत्महत्या की है। सूर्यप्रकाश ने मुख्यमंत्री से खुद की और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post