जनपदों थानों तहसीलों एवं अन्य विभागों में 3 वर्ष से जमे कर्मचारियों को चुनाव को देखते हुए होना चाहिए स्थानांतरण
अखिल भारतिय वैश्य महा परिषद इन जमे कर्मचारियों को हटाने हेतु राज्यपाल व मुख्मयंत्री को भेजेगी ज्ञापन
कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज एवम उनके सहयोगी पदअधिकारियों ने मननीय मुख्मंत्री एवम मननीय राज्यपाल से मांग की है कि
विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं सभी पार्टियों ने अपने अपने तरीके से जनता के बीच पहुंचकर अपनी अपनी बात रख रहे हैं भाजपा जहां विकास यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं कांग्रेश द्वारा पूरे देश में वर्तमान सरकार के द्वारा जन आंदोलन छेड़े हुए हैं
चुनाव को लेकर अपने विकास के कसीदे पढ़ते हुए भाजपा के द्वारा सरकारी तंत्र के माध्यम से विकास यात्रा निकाल रही है तो कहीं समर्थन मिल रहा है तो कहीं इसका दूसरा असर पड़ रहा है अगर बात की जाए तो रीठी क्षेत्र के सरपंच ओं ने विकास यात्रा का विरोध किया है एवं सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा है
चुनाव को लेकर सरकारी कर्मचारियों को 3 वर्ष से अधिक एक जगह बने रहने का नियम नहीं है नियमानुसार हर विभागों में कर्मचारियों का स्थानांतरण होना चाहिए जिससे कि चुनाव में इसका गलत असर ना पड़े लेकिन कई सरकारी विभागों में 3 वर्ष से अधिक अंगद की तरह पैर जमाए हुए जी हुजूरी करने वाले कर्मचारी जमे हुए हैं
तहसील क्षेत्रों जनपदों थानों में एवं अन्य विभागों में भी कई ऐसे कर्मचारी हैं जो कि सालों से जमे हुए हैं अपने चहेते नेताओं की छत्रछाया में अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं मांग करने वाले वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा एड आर के बक्शी मन मोहन नायक अनिरुद्ध बजाज हितन्द्र सोनी श्याम तिवारी अंशुल वहरे एड अंजुला सरावगी बजाज प्रकाश जैन नितिन रैकवार एड अजय संडीएल एड अरविंद पांडेय एड राजेंद्र विश्वकर्मा अनन्त गुप्ता मन मोहन शुक्ला शुभाष मालाकार संजीव श्रीवास्तव एड राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से मांग कि चुनाव के पहले इनको यहां से वहां करना चाहिए हालांकि बीच-बीच में स्थानांतरण कभी-कभार होता रहता है लेकिन चुनाव को देखते हुए व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए ताकि चुनाव निष्पक्ष हों।