Katni News In Hindi:सार्वजनिक पार्क का हो रहा दुरुपयोग, प्राकृतिक हरियाली हो रही नष्ट

कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।।अमृत योजना के अंतर्गत 7 करोड़ की लागत से निर्मित छपरवाह पार्क में हो रहे शादी विवाह के कार्यक्रम से पार्क की  प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली नष्ट हो रही है साथ ही कार्यक्रम की गंदगी से पार्क कचरा घर में तब्दील होता जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी प्रतिनिधि पता नहीं क्यों मौन है या फिर इन कार्यक्रमों से कोई अतिरिक्त आए हो रही होगी होने वाले कार्यक्रमों के कारण जो महिला, पुरुष, बच्चे प्रतिदिन सुबह-शाम पार्क में मनोरंजन करने, टहलने जाते हैं उनका भी जाना रुक जाता है कार्यक्रम के बाद भी कार्यक्रम की गंदगी की वजह से हो रही बदबू आदि के कारण क्षेत्रवासी धीरे-धीरे पार्क में टहलना भी बंद कर रहे हैं कटनी जिले के प्रमुख समाज सेवी मनोज निगम अनिरुद्ध बजाज सुभाष मालाकार मन मोहन नायक अंशुल बहरे राजा सूर्यवंशी एड आर के बक्शी एड अंजुला सरावगी बजाज एड अजय सांडिल वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा एड राजेश सिंह श्याम तिवारी महेन्द्र सिंह राजपूत नितिन रैकवार  संजीव श्रीवास्तव राकेश निगम  राजू रजकआदि समाजसेवी ने जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर इस पार्क को बचाना होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post