उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षको की तरह शिक्षामित्र भी अधिकतम 60 साल की आयु में सेवानिवृत होंगे। लेकिन पूर्व की तरह हर साल नवीनीकरण किया जायेगा
लखनऊ।। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र के संविदा पर काम करने की अधिकतम आयु सीमा तय कर दी है। अब शिक्षकों की तरह शिक्षामित्र भी अधिकतम 60 साल पर सेवानिवृत होंगे। लेकिन पूर्व की तरह हर साल नवीनीकरण किया जायेगा।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार कके अनुसार शिक्षामित्रों की संविदा आधारित सेवाएं उनकी 60 वर्ष प्राप्त के दिन को स्वतः समाप्त माने जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में शिक्षा मित्रो की क्रियान्वयन से संबंधित पूर्व में जारी शासनदेशों को इस सीमा तक संशोधित समझा जाए।
व वर्ष 1999 में नियमित शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में संविदा पर शिक्षामित्रों की तैनाती की गई थी। इस समय इनकी संख्या 1.46 लाख के करीब है।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com के माध्यम से