Auraiya News In Hindi: नशे में जयमाल स्टेज पर पहुंचा दूल्हा, बैरंग लौटी बरात



औरैया :औरैया जिले में कंचौसी कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बुधवार रात को आई बारात में दूल्हे के शराब पीकर जयमाला स्टेज पर पहुंच जाने से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। काफी देर खींचतान के बाद पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले गई।


यहां वर पक्ष की ओर से सात दिन में नकदी और सामान वापस करने सहमति के बाद बिन दुल्हन के बारात लौट गई। लखनऊ के भोला खेरा मानक नगर निवासी युवक की बरात बुधवार रात को कंचौसी के आनंदेश्वर गेस्ट हाउस में आई थी।

बरात आने पर वधू पक्ष की ओर से बारात का स्वागत सतकार कर नास्ता, भोजन कराया गया। गाजे-बाजे से क्षेत्र में बरात घूमने के दौरान सभी शादी के जश्न का आंनद ले रहे थे। टीका की रश्म पूरी होने के बाद जब दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे। 
दुल्हन ने दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू आने और नशे में देख भड़क गई। दुल्हन ने शादी करने से इनकार करते हुए वापस कमरे में लौट गई। दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक समझौते का प्रयास चलता रहा। बात न बनने पर वधू पक्ष से 112 पुलिस को सूचना दी गई।
मामला तूल पकड़ते देख थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को कंचौसी चौकी लेकर गए। यहां काफी देर बाद वर पक्ष द्वारा सात दिन के अंदर तिलक व अन्य रश्मों में दी गई नकदी व सामान लौटाने की बात कही।
साथ ही चढ़ावा के लिए लाए हुए जेवरातों को जमानत के तौर ग्राम प्रधान ढ़िकियापुर राजू राठौर व पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार के पास रखने की दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद बरात बिन दुल्हन लिए वापस लौट गई। थाना प्रभारी भोला प्रसाद रस्तोगी 
ने बताया कि दूल्हे के शराब पीने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post