Ballia News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्त्वकांक्षी योजना हवा में ?


बलिया जिले का एक गाव जहां स्वच्छ भारत मिशन फेल साबित हो रहा है।


बैरिया।।बलिया जिले का एक गांव जहां भारत मिशन का पतीला लग रहा है,इसे पतीला लगाने में पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बलिया के ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहद शुरू हुई सफाई व्यस्था धड़ाम हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ सफाई को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। जिसके तहत गांव कस्वा से लेकर शहरो तक सफाई अभियान जोर शोर से चला । कुछ दिन बाद सफाई अभियान की हवा निकलने लगी।

बलिया जिले के बैरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत श्रीनगर दलछपरा में सरकार की ओर से सफाई कर्मी नियुक्त है। जिन्हे सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। आलम यह है कि सफाई कर्मी मनमानी करते है। जब मन करता है झाड़ू लेकर आते है और सफाई के नाम पर खाना पूर्ती कर चले जाते  है, इसकी निगरानी करने वाले अधिकारी भी आंख पर  पट्टी बांधे है। स्थानीय लोग सफाई नही होने से परेशान है। कूड़ा सफाई नही होने से घर के आस पास कूड़े मे मजबूर है चलने के लिए।

सफाई नही होने से जगह जगह ढेर लगा है। नालियो के सफाई नही होने से उसमें कीड़े बज बजा रहे है, संक्रामक बीमारियो के फैलने की अशंका है।


स्थानीय लोगो का कहना है कि ग्राम पंचायत श्रीनगर के अन्तगर्त गांव दलछपरा में कभी भी केाई सफाई कर्मी को साफाई करते हुए नही देखा गया है।घरो से पानी निकलने के लिए नाली भूतवूर्व प्रतिनिधि द्वारा बनवाया गया था, तब से एक बार भी सफाई नही हुई है । सफाई नही होने से नाली के गंदे पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे रास्ते पर चलने में परेशानिया हो रही । इस पर कई बार प्रतिनिधि और सक्षम अधिकारियो का बताया गया है लेकिन केाई भी उचित समाधान नही किया जा रहा है।

 

 


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post