कटनी।।अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज एवम प्रमुख समाज सेवी मनोज निगम ने जिला कटनी की समस्त जनता एवम सभी समुदाय से अपील की है कि हिन्दू धर्म आस्था का पर्व है होली आ रही है इस पर्व पर हम सब को मिलजुल कर बड़े ही खुशहाली से मनाना है किंतु यह भी ध्यान रखना है कि हम ऐसे रंगों का प्रयोग करें जो कि शरीर के लिए हानिकारक ना हो कभी-कभी केमिकल युक्त रंग त्वचा को अत्यधिक नुकसान पहुंचाते हैं अतः ध्यान रखते हुए उच्च गुणवत्ता के रंग, गुलाल का ही उपयोग करें एवं बिना नशा किए हुए ही खुशियां मनाएं, त्यौहार मनाए, होली जलाएं व रंग - गुलाल खेले एवं अपने कटनी की गंगा - जमुना तहजीब को याद रखते हुए सभी मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में विशाल त्योहार का आनंद लें कहीं ऐसा ना हो कि किसी की थोड़ी सी गलती से बारडोली कटनी का नाम खराब हो हमें इसका खास ख्याल रखते हुए आपसी भाईचारे को और बढ़ाना है, और खुशियां मनाना है साथ ही हम उन सभी जनो से भी अपील करते है जिनको रनग नही पसन्द है वो होली के समय बहुत सोच विचार कर सड़क पर निकले अपील करने वालो मे श्री सुनील राधेलिया एड. पी. एल. त्रिपाठी एड. अंजुला सरावगी बजाज एड. राजेश सिंह सुभाष माला कार एड आर के बक्शी अमित तिवारी एड. अजय सांडिल एड प्रमोद मिश्रा वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा अनंत गुप्ता अंशुल वहरे प्रकाश जैन विष्णु बलेचा मन मोहन नायक अनिरुद्ध बजाज मन मोहन शुक्ला महैन्द्र सिंह राजपूत सुभाष गर्ग संजीव श्रीवास्तव नितिन गर्ग संजय गुप्ता अक्षय बजाज अंकुश रजक राजू रजक श्याम तिवारी आदि सभी प्रमुख समाज सेवियो ने कटनी की सभी जनता से होली के पावन पर्व को शांति एवम खुशहाली पुर्वक मानने की अपील की है
Katni News In Hindi:होली के त्यौहार पर सावधानी एवं आपसी सौहार्द्र बनाए रखें- अनिरुद्ध बजाज
bySandesh Dunia
-
0