Katni News In Hindi:अगले माह कटनी में आगमन होगा श्री आर के सिंह सैनी का

कटनी ।। आज जबलपुर मे अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज अपनी कुछ अधिवक्ता पत्रकार साथियो के साथ  जिला अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन जबलपुर एड आर के सिंह सैनी जिला प्रभारी कटनी एवम मंडला व प्रदेश उपाध्यक्ष मप बार एसोसिएशन से मुलाकात की सर्व प्रथम अनिरुद्ध बजाज श्रीश अग्रवाल ने  श्री आर के सैनी जी को माला पहना कर मुह मीठा करवाया साथ ही उनके साथ उपस्थित सभी अधिवक्ता साथियो का भी स्वागत किया गए तद उपरांत अनिरुद्ध बजाज एवम उनके साथियो ने कटनी के पत्रकार एवम अधिवक्ताओ की समस्याओं से अवगत करवाया तब जिला कटनी प्रभारी बार एसोसिएशन  एवम प्रदेश उपाध्यक्ष मप अधिवक्ता परिषद वरिष्ठ अधिवक्ता एड आर के सिंह सैनी जी ने अधिवक्ताओ एवम पत्रकारों की समस्याओ को सुलझाने के लिये अप्रैल माह के आखिर तक कटनी आवगमन होगा सर्व प्रथम वो कटनी जिला बार एसोसिएशन के पादधिकारी एवम जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य एड अंजुला सरावगी बजाज के साथ डी जे कटनी से मुलाकात कर फिर अनिरुद्ध बजाज व पत्रकार साथियों  के साथ एस पी जिला कटनी से मुलाकात कर वरिष्ठ समाजसेवी सुनील रंधयलिया  व वरिस्थ पत्रकार व प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस  प्रिदेर्शन ग़ौर से मुलाकात करने उनके निवास स्थल भी जायगे  मुलाकात करने वाले अनिरुद्ध बजाज वैध सुरेन्दर विश्वकर्मा  श्याम तिवारी अनंत गुप्ता एड आर के बक्शी एड शैलेन्द्र सिंह ठाकुर एड तरुण रोहिताश  एड महेंद्र चक्रवर्ती  एड अभय सोनी एड दीपक स्वर्णकार एड विशाल सोनकर नितिन रायकवार अक्षय बजाज एड राजेश सिंह आदि शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post