Katni News In Hindi:वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह अध्यक्ष व मनीष तिवारी कोषाध्यक्ष नियुक्त

कटनी।  मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य बैठक में अधिवक्ताओं के हित में सदैव खड़े रहने वाले व उनका कार्य तुरंत करवाने वाले मिलनसार बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ अधिवक्ता व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी को सर्वसम्मति से पुनः मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष, ग्वालियर के प्रेम सिंह भदौरिया को अध्यक्ष, जबलपुर के अधिवक्ता मनीष तिवारी को कोषाध्यक्ष व राधेलाल गुप्ता को मानद सचिव निर्वाचित किया गया है।

 श्री सैनी जी को व अन्य अधिवक्ताओ को प्रदेश में निर्वाचित होने पर कटनी से एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद)व अन्य अधिवक्ता साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपील की है कि आप लोग सदैव अधिवक्ताओ के हित कार्य में सदैव आगे रहें व अधिवक्ता कल्याण में आपकी भूमिका अहम रहनी चाहिए व पूरे प्रदेश में किसी भी अधिवक्ता भाई बहन पर विप्पति आती है तो आप सभी उसे मिलकर दूर करने का प्रयास करें। कटनी जिले से हम सभी अधिवक्ता भाई बहन आपके प्रभारी होने पर आपके निर्देशनसुर कार्य कर संघठन को आगे बढ़ाएंगे। श्री आर के सिंह सैनी व समस्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देने वालो में एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद), एडवोकेट सन्तु परोहा, एडवोकेट प्रमोद मिश्र, एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,एडवोकेट अजय सांडिल्य , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट रंजना उपाध्याय,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट मनोज बाझल,एडवोकेट नीरज द्विवेदी,  एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, एडवोकेट तरूण रोहिताश, एडवोकेट महेंद्र चक्रवर्ती,एडवोकेट अभय सोनी,एडवोकेट दीपक स्वर्णकार, एडवोकेट विशाल सोनकर

Post a Comment

Previous Post Next Post