Atiq Ahmaed News In Hindi:अतिक गैंग ने जिसे बालक समझा उसी ने हत्या की

बांदा।।अतिक अहमद और अशरफ को गोली मारका हत्या करने के आरोपी लवलेश तिवारी ने एक खुलासा किया हैं कि वह अतिक अहमद के गैंग में षामिल होना चाहता था। उसके लिए उसके कार्यालय भी गया मिलने के लिए लेकिन उसके गैंग ने बालक समझकर भागा दिया।
अतिक अशरफ पर  गोली बरसाने वाला आरोपियों में एक लवकेश तिवारी है जो चैकाने वाला खुलासा किया हैं सु़त्रो के माने तो वह अतिक कें गैंग में शामिल होना चाहता था । इसके लिए वह अतिक कें कार्यालय  गया था । कोई जबाब नही मिलने पर खुद डान बनने की ठान लिया थ।
बांदा के क्योटरा निवासी यज्ञ कुमार तिवारी के पुत्र लवलेश तिवारी जेल जाने के बाद से उसके व्यवहार में बदलाव हुआ था। इसके बदले हुए व्यवहार से परिवार ने ध्यान देना छोड़ दिया था। धिरे धिरे बुरी संगत में पड़कर बिगड़ गया और नशा का आदि हो गया था। 
सूत्रों के माने तो लवलेश अतिक गैंग से मिलने के लिए उसके प्रयागराज में चकिया स्थित कार्यालय गया था लेकिन उसे बालक समझकर भागा दिया गया । कहा जा रहा हैं कि यह बात वह एसआईटी को जांच के दौरान बताई। हांलाकि स्थनीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नही किया उनका कहना हैं कि एसआईटी की जांच अलग हैं। इससे पुलिस का कोई लेना देना नही है।  लेकिन एक चर्चा है कि कई बार प्रयागराज कहकर गया था लेकिन अतिक से मिलने गया के बारे में उसने कभी नही बताया।
अतिक पर गोली चलाने का हिम्मत कहां से आया और जिसके घर की हालात ठीक नही हैं । वह लाखो की पिस्टल कहा से लया इसके पिछे किसका हाथ है। हालांकि कुछ लोगो का कहना है कि हमीरपुर निवासी सनी ने इस अपराध के लिए तैयार किया था। लेकिन इसके पिछे कौन हैं जांच के बाद ही सामने आयेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post