Azamgarh Accident: सड़क हादसे में 5 लोगो की मौत, परिवार में मचा कोहराम






देवरिया।।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बोलोरो और ट्रैक्टर के भिड़त होने से एक ही परिवार के पांच लोगो के खबर सुनकर हर कोई स्तम्भ रह गया। गांववाले शव के अन्तिम संस्कार के लिए जुटे हुए है।

देवरिया जिले के महुआडीह थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव के लोग आजमगढ़ किसी रिस्तेदारी में गए थे। वहां से शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रस-वे से होकर घर आ रहे थे। वह आजमगढ़ के  अहरौला थाना क्षेत्र के खदामरामपुर स्थित स्टोन नंम्वर 2013 के पास पहुचे थे, तभी बोलोरो रात करीब 11-30 बजे पीछे से टैªक्टर-ट्राली में घुस गई। ट्राली पर बांच लदे थे। जिसके चलते बोलोरो सवार चपेट में आ गये।

इस हासदे में 45 बर्षीय कैलाश पुत्र अच्छेलाल, 38 बर्षीय नीतू पत्नी कैलाश, 43 बर्षीय दुक्खी पुत्र प्रभु, 40 बर्षीय गुड्डी पत्नी छोटेलाल, 11 बर्षीय रानी पुत्री विनोद कुमार की मौके पर ही मैात हो गई। जबकि 40 बर्षीय किरन गंभीर रूप् से घायल हो गई। उनको वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है।

हादसे में शिकार हुए परिवार का घर गांव के बाहर बना है। घटना के बाद हर कोई यह जानने का कोशिश में लगा है कि परिवार को लोग कहां गये थे और हादसा कैसे हुआ।

देवरिया जिले के महुआडीह थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव के लोग आजमगढ़ किसी रिश्तेदारी में गए थे। वहां से शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर वापस घर आ रहे थे। अभी वह आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के खदारामपुर स्थित स्टोन नंबर-213 के पास पहुंचे थे, तभी बोलेरो रात करीब 11.30 बजे पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। ट्राली पर बांस लदे थे। जिसके चलते बोलेरो सवार चपेट में आ गए।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post