Ballia Crime News In Hindi:एससी कालेज के छात्र नेता की लाठी -डंडो से पीटकर हत्या

बलिया।। एसी काॅलेज के बाहर  सपा छात्र नेता हेमंत पर बैट और डंडो से सिर पार वार किया गया। इससे उसकी मौत हो गयी। इस मामले में 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बलिया में मंगलवार को सपा छात्र नेता हेमंत की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या का दी गई। सतीष चन्द्र कालेज से एग्जाम देकर निकल रहे छात्र नेता  समेत 2 लोगो पर हमला किया गया। इलाज के दौरान छात्र नेता ही मौत हो गई।
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि एसी कालेज के बाहर टीडी कॅालेज के छात्रो के बीच मारपीट हुई। इसमें एसी कालेज के छात्र को सिर में क्रिकेट बैट लगने से गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां से नाजुक हालत देखकर रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद मऊ ले जाया गया। जहा पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
आगे बताया कि एएसपी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है।  इस घटना की वजह से जापलिगंज पुलिस चैकी के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया । 
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने छात्र नेता की मौत पर योगी सरकार पर निषाना साधा और लिखा “बलिया मे पुलिस चौकी से कुछ दूर पर छात्र नेता की सरेगाम हत्या, यूपी में भाजपा पोषित, सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती है। जब योगी जी ने कहा कि उनकी सरकार में अपराधियों की पेंट गीली है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post