Ballia News In Hindi: गांव में बन्दर का आतंक से मचा हड़कंप



बलिया। बलिया के ग्राम पंचायत .श्रीनगर में एक बन्दर के आतंक से हड़कंप मच गया। बंदर के काटने से लगभग दो दर्जन  लोग घायल हो गये] हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि ग्रामीणो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।



जानकारी के अनुसiर रेवती थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्रीनगर के दलछपरा गांव में एक बन्दर ने आतंक मचा रखा है। ग्रामवासी के साथ राहगीर भी परेशानियो का सामना कर रहे है। लगभग  दो दर्जन  लोगो को काटकर घायल कर चुका है। घायलो में नीरज यादव, लालू  यादव,काशी नाथ मौर्य,शत्रुधन तिवारी,किशोर यादव, उमेश यादव, किशोर यादव, आदि की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

बन्दर के आतंक से अब ग्रामीण घर से निकलने में डर रहे है, और अपने बच्चो कोे स्कूल नही भेज रहे है जिससे बच्चो की पढ़ाई बधित हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक सूचना देने के बाद भी अब तक वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post