Bihar News In Hindi:आनन्द मोहन की रिहाई का विरोध सब करे-पूर्व आईएस की पत्नी टी उमा देवी



पटना: आईएस आधिकारी जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व संसद आनन्द मोहन समेत
27 कैदियों की कांरा नियमों मे संसोधन के बाद रिहा करने की  आदेश जारी कर दिया गया है।

आनन्द मोहन के रिहाई पर जी कृष्णैया की पत्नी टी उमा देवी ने दुख जताया है और कहा कि मुझे अच्छा नही लग रहा है। उसेन कहा कि एक ईमनदार अधिकारी की मारा था। उसको जैसी सजा मिलनी चाहिए]वैसी सजा नही मिली । उसकी रिहाई सभी समुदाय को मिलकर करना चाहिए। उन्होने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रªपति द्रोपदी मुर्म से इस मामले में हस्तक्षेप करने और रिहाई को रोकने की मांग की है।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post