कानपुर।। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से सम्बद्व महाविद्यालयो के संचालित पाठ्यक्रम बीएड. एमएड. एलएलबी. तथा बीए.एल.एल.बी. के छात्र छात्राओ जो विगत बर्षो की परीक्षाओं में प्रायोगिक/मौखिक परीक्षायें ,किसी कारणबश छूट गई थी या अनुपस्थित रह गये थे ऐसे छात्र छात्राओ को विश्वविद्यालय द्वारा एक मौका दिया जा रहा है।
वंचित परीक्षार्थी दिनांक 26-4-2023 से 30-04-2023 तक वेबसाइट csjmu.ac.in पर निर्धारित शुल्क जमा करके परीक्षा में आवेदन कर सकते है।