Katni News In Hindi:खुद को जिंदा बताने के लिए व्यक्ति ने लगाई सरकार से गुहार

कटनी।। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का फार्म कटनी जालपा वार्ड निवासी नरेश सोनी और पत्नी गीता सोनी द्वारा पूरे कागजातों सहित जमा किया गया। 11अप्रेल को पत्नी गीता सोनी के फोन पर मैसेज आया।  योजना में जमा हुए फॉर्म में उसके पति नरेश सोनी को मृतक दिखाया गया।सरकारी कार्यालय से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई की समग्र आई डी में गलती हो गई हैं। नगर निगम से  दोबारा पूछताछ करने पर  उसको सही जवाब न देकर भटका रहे है। सरकारी अधिकारियों की गलती के  कारण जीवित नरेश सोनी खुद को जिंदा दिखाने के लिए सरकारी दफ्तर की चौखट में भटक रहा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post