Katni News In Hindi:शोभा यात्रा में शामिल होंगे वैश्य महा परिषद

कटनी।।अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने पत्रकारों को बताया कि दिनाक 22 अप्रैल दिन शानिवार को परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद एवम जनलोक मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता कटनी स्टेशन रोड राम मंदिर से निकलने वाली शोभा यात्रा आरती पूजन एवम प्रसाद वितरण कर इस शोभा यात्रा जूलूस मे शामिल होंगे अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने कहा कि भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा में शामिल होने वाले समाजसेवी  मनमोहन शुक्ला पी एल त्रिपाठी एड अंजुला सरावगी बजाज एड अमित शुक्ला एड प्रमोद मिश्रा वैध सुरेन्दर विश्वकर्मा अंतू गुप्ता  एवम अन्य समाजसेवी इस शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post