कटनी।।जिला जन अधिकार मंच कटनी की विचार विमर्श बैठक श्री हॉस्पिटल बरगवां में संपन्न हुई जिला जन अधिकार मंच आप सभी उपस्थित सहयोगियों मंच के संरक्षक श्री प्रेम बत्रा, एडवोकेट विष्णु बाजपेई, राजय रजक (राजू), बिंदेश्वरी पटेल, मनोज निगम, अनिरुद्ध बजाज प्रभात त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, सचिन शर्मा, एडवोकेट अमित शुक्ला, ललित सोनी, प्रभात पांडेय, हितेंद्र स्वर्णकार, साहित्यकार राजेंद्र सिंह, झम्मटमल ठारवानी, सुनील मिश्रा (आप), आफताब अहमद (चोखे भाई जान), अंकुश सिंह, निर्मल गौतम, अंशुल रजक, पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी (बब्बा), विष्णु बलेचा, अनिरुद्ध बजाज, राजेंद्र खरे, श्रीमती अंजुला बजाज सरावगी, राजेश नायक सौरभ, रौनक खंडेलवाल, अखिलेश पुरवार, पृथ्वीराज जाट, सुरेश त्यागी, हेतराम बर्मन, राकेश जैन कक्का, एडवोकेट अजय निगम ,चंदन कुशवाहा, एडवोकेट मनोज जैन बाझल, अनिल कमल तिवारी, नितेश (सोनू) मनवानी, आकाश मघवानी, नीरज सिंह बघेल विजयराघवगढ़, डॉक्टर राजकुमार नागवानी, राजा जगवानी, शुभास मालाकार वैध सुरेन्दर विश्वकर्मा प्रकाश जैन अंतु गुप्ता श्याम तिवारी एड आर के बक्शी बी.एम. तिवारी, अर्जित खरे , राजू खनूजा, महेश रोचलानी, संजीव सेठी मम्मू, श्रीमती रजनी वर्मा, श्रीमती सुमन रजक, सुरेश छावड़ा, अमर चोइथवानी, जय मोजिस, उपरोक्त सभी सम्मानीय जन मेरे मुख में है जो नहीं लिखे वह मेरे हृदय में हैं आप सभी सम्मानीय जनों का जिला जन अधिकार मंच हृदय से आभार व्यक्त करता है।
सभी के विचार विमर्श उपरांत यह निष्कर्ष निकला कि हमें शीघ्र ही न्यायालय एवं विधानसभा में पिटीशन दायर कर अपने आंदोलन को और तेज करते हुए संघर्ष करना होगा तभी सत्ता में बैठे लोग कटनी की मूलभूत आवश्यकता शिक्षा स्वास्थ्य एवं कटनी के विकास में शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की महत्वता को समझते हुए जिले को विकास की राह में लाने हेतु बाध्य होंगे सभी ने एकमतेन आवाज दी की हर संघर्ष में हम साथ हैं और जिले के विकास हेतु हम क्रांति के शंखनाद में भी साथ रहेंगे