Katni News In Hindi:मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

 कटनी।।जिला जन अधिकार मंच ने जिले में शासकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।प्रदर्शन के दौरान जिला जनाधिकार मंच के सदस्यों ने कहा कि कटनी महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है, जहां लगभग 14 लाख की आबादी निवास करती है, इसके अलावा कटनी भारत का केंद्र बिंदु होने व व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्र होने से समीपवर्ती जिलों के लिए भी शिक्षा के दृष्टिकोण से केंद्र बिंदु है। कटनी जिला आज भी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षा की मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है। लेकिन अब तक उस पर कोई प्रशासनिक अमल नहीं किया जा सका है।
जिला जन अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने कहां की यदि कटनी जिले में शासकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की सुविधा मुहैया कराई जाती है तो इससे समूचे क्षेत्र का विकास हो सकेगा । *जिला जन अधिकार मंच ने आज मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।*
 *उपरोक्त धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट विष्णु बाजपेई, राजय रजक (राजू), बिंदेश्वरी पटेल, मनोज निगम, प्रभात त्रिपाठी,अनिरुद्ध बजाज प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य माह परिषद आशुतोष शुक्ला, सचिन शर्मा, एडवोकेट अमित शुक्ला, ललित सोनी, प्रभात पांडेय, हितेंद्र स्वर्णकार, रौनक खंडेलवाल, मोहन नागबानी, प्रेम बत्रा, श्रीमती रजनी वर्मा,  एड अंजुला सरावगी बजाज जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति कटनी अंशु मिश्रा, मौसूफ अहमद (बिट्टू), जनपद सदस्य दुर्गा मौसी, कमल पांडे, विनीत जयसवाल, वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा शकील खान, संजय गुप्ता, जफर खान, रामदीन, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, जिला पंचायत सदस्य अशोक गोटिया, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा राकेश लोधी, जिला पंचायत सदस्य प्रेम लाल केवट, सरपंच ढीमरखेड़ा राजेंद्र खरे, पत्रकार अनिरुद्ध बजाज, शकील भाई, विष्णु बलेचा, जावेद हुसैन, प्रकाश, जितेंद्र खरोटे, अरुण कनौजिया मामा पूर्व पार्षद, अजय निगम टैक्स बार एसोसिएशन, सुनील मिश्रा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय कांत निगम भाजपा के सुधीर बाजपेई आफताब अहमद, राजीव सैनी, मोहम्मद शकील, जावेद भाई, रमेश सोनी, विनोद डोगरे, राकेश जैन कक्का, आदित्य जैन, चोखे भाई जान, फारुख शेख, हेतराम बर्मन, श्रीमती पिंकी बर्मन  शुभाष मालाकार जिला अध्यक्ष जन लोक मोर्चा, महेश रोचलानी ओम सरावगी, राजा जगवानी, बी.एम. तिवारी, श्याम शर्मा, राजेश गुप्ता, सुमित जाटव, रवि जायसवाल, देवीदास तुलसियानी, संजय बघेल, साहित्यकार राजेंद्र सिंह, एम. एल. राजपूत, गोपी कंदेले, शशि शेखर भारद्वाज, पी.एम. पठारिया, पूर्व पार्षद राजेश जाटव अर्जुन सिंह सागर, तोमर, पिंकी बर्मन, राम सिया गुप्ता, सचिन कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post