Katni News In Hindi:भगवान हनुमान की निकला शोभा यात्रा


कटनी
।।आज हनुमान जन्म उत्सव पर अखिल भारत्तीय वैश्य महा परिषद के द्वारा  घंटा घर से निकलरही हनुमान शोभा यात्रा में भगवान पवन पुत्र की आरती की प्रशाद का भोग लगाया गया  उसके बाद उसका वितरण किया गया  प्रशाद वितरण करने बालो मे वैश्य महा परिषद के अनिरूद्ध बजाज शुभाष मालाकार वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा  एड अंजुला सरावगी बजाज श्याम तिवारी अंतु गुप्ता राजा सूर्यवंशी मन मोहन नायक मन मोहन शुकला संजय गुप्ता नितिन रैकवार संजीव श्रीवास्तव अंशुल बहरे मनोज निगम राजू रजक हितेंद्र सोनी अक्षय बजाज राम बाबू विश्वकर्मा एड मनोज बाझल एड राजेश सिंह एड आर के बक्शी प्रकाश जैन आदि भक्तो ने सोभा यात्रा में भगवान हनुमान जी के जयकारे लगाते चप्पा चप्पा गूजेगा श्री राम के जयकारो से

Post a Comment

Previous Post Next Post