Politics News In Hindiराहुल ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में किया अपील



दिल्ली- अवमानना मामले में दोषी होने के बाद सजा के खिलाफ कांग्रेस नेत राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट में किया अपील

मोदी सरनेम के एक मामले में गुजरात के सुरत की अदालत ने दोषी ठहराया है। साथ ही दो साल की सजा सुनाई है जिसके कारण उनकी संसदीय सदस्यता चली गयी है। सजा के खिलाफ गांधी द्वारा सत्र न्यायलय में सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।

राहुल गांधी के वकील पंकज चपानेरी ने कहा कि हमने जिला अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की है।




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post