Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई





नई दिल्ली!! महिलापहलवान लंबे समय से सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही थी। इसके लिए जंतर मंतर पर दूसरी बार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तब दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस थाने में उक्त दोनों एफआईआर की गई हैं। एफआईआर दर्ज करने से पहले दिल्ली पुलिस ने अन्य पहलवानों से शिकायत देने को कहा था। शिकायत पत्र और खेल मंत्रालय से मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस वरिष्ठ अधिवक्ताओं से देर रात तक कानूनी ली उसके बाद एफआईआर दर्ज की है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि किशोरी के द्वारा दी गई शिकायत पर पास्को और छेड़खानी में दर्ज किया गया है। जबकि दूसरी एफआईआर छेड़खानी के धारा में दर्ज किया है।

25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सात महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हुआ था। इन महिला पहलवानों ने कोर्ट से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की थी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, ऐसे में इस मामले पर सुनवाई जरूरी है। कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया था।


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post