बलिया।।बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को सिरफिरे प्रेमी ने आर्केस्ट्रा की डांसर को गोली मार दी। उसकी हालत स्थिर बनी है। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। रसड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती आर्केस्ट्रा में डांसर है। वह क्षेत्र के अमहर में किराए के मकान में रहती है।
करीब 9 माह पहले उसकी मुलाकात नरनी निवासी एक युवक से हुई और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। युवक दिल्ली में ड्राइवर है। दोनों के बीच फोन पर अक्सर बातें होती थीं। डांसर युवक पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह तैयार नहीं हो रहा था। इसको लेकर दोनों में कुछ अनबन चल थी।
कमरे में आराम कर रही थी युवती
एक डांस प्रोग्राम से लौटने के बाद युवती शुक्रवार को अपने कमरे में आराम कर रही थी। इसी बीच गुस्से में पहुंचे युवक ने उसपर गोली चला दी। गोली उसके दाहिने पैर में लगी।
घटना के बाद युवक उसे लेकर रसड़ा सीएचसी गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल हिमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।