कटनी। ब्रह्मर्षि अम्बाला संस्थान ग्राम लखखेरा बड़वारा के संस्थापक श्री 1008 संत हरिओम दास जी महाराज ने बताया कि अध्यात्म संस्कार संस्कृति के उत्थान व जन कल्याण भावना को लेकर दिनांक 19 मई से 25 मई तक चलने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं वार्षिक उत्सव श्री हनुमान कथा श्रीमद्भागवत महापुराण विशाल संत समागम व देवी जागरण का आयोजन व परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में प्रतिदिन आशीर्वाद वचन व ध्यान योग शिविर भी चलेगा। हनुमंत कथा सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक व भागवत महापुराण दोपहर 3 से सायंकाल 6 बजे तक । इस धर्म के उत्सव में भारत वर्ष के तमाम विद्वान धर्मगुरु व धर्मप्रचारक भी पहुच रहे हैं यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक योगी हरि दास जी महाराज के कुशल नेतृत्व में , भागवत कथा दीदी रमा किशोरी जी के मुखाग्र बिंदु से, प्रभु हनुमंत कथा दीदी ऊषा रामायणी जी चित्रकूट धाम के मुखाग्र बिंदु से व यज्ञकर्ता प्रमुख यज्ञाचार्य श्री पंकज जी महाराज वाराणसी से सम्पन्न होगा। भक्तगण सुरेन्द्र राजपूत, अनंत गुप्ता, अनिरुद्ध बजाज, एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एड ज्योति राजपूत एडवोकेट आर के बक्शी, शुभाष मालाकार, वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा, श्याम तिवारी, राकेश तिवारी, अजय गौतम, सुनील मिश्रा अंशुल बहरे, राजा सूर्यवंशी, मनमोहन नायक, आदि भक्तगणों ने 19 मई से प्रारंभ हो रहे हनुमंत कथा में कटनी की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर श्रीमद्भागवत कथा व हनुमंत कथा को सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाये
Katni News In Hindi:विशाल हनुमंत कथा व श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
bySandesh Dunia
-
0