कटनी। श्री राजस्थानी मारवाड़ी समाज कटनी के चुनाव आगामी चार जून को होंगे। गत दिवस नामांकन जमा करने की प्रक्रिया तथा नाम वापसी के उपरांत कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं जिन के भाग्य का फैसला समाज के लोग करेंगे चुनाव के प्रति समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशियों एवं चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी आलोक गोयनका गोपाल शर्मा रघुवीर गट्टानी ने बताया कि राजस्थानी मारवाड़ी समाज की प्रबंध समिति हेतु 15 सदस्यों का चुनाव होगा समाज की मतदाता किसी एक प्रत्याशी को अपना मत प्रदान करेंगे। विगत दिवस नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया के उपरांत शेष बचे 21 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार है अंजय कुमार जैन , अजय कुमार खंडेलवाल , अनिरुद्ध बजाज , अरुण कुमार गोयनका , अलका सरावगी , किशन सेक्सरिया , जीतेन्द्र कनोडिया , जितेंद्र कुमार सिंघानियां , पवन बजाज , प्रकाश चन्द्र सिंघानिया (टिल्लू) , यतिराज गौड़ , रमेश खंडेलवाल , राजकुमार (बिल्लू( शर्मा , रामगोपाल स्वामी , विजय गाड़ोदिया , वेंकट सोमानी , शैलेन्द्र गौड़ , संजय अग्रवाल , सुरेश कुमार अग्रवाल , सुशील कुमार शर्मा , सोमित गोयनका।
Katni News In Hindi:श्री राजस्थानी मारवाड़ी समाज का चुनाव बना रोचक
bySandesh Dunia
-
0