युवा कांग्रेस में प्रारंभ किया “नारी सम्मान योजना “के फ़ार्म भरवाना।
कटनी।। मप्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा “नारी सम्मान योजना” के फ़ार्म की लांचिंग प्रभु हनुमान चालीसा के पाठ के साथ की थी।फ़ार्म में कमलनाथ ने प्रत्येक महिला को हर माह 1500 रुपए एवं घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वचन दिया था,इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने फ़ार्म लॉंच किए है,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया से फ़ार्म प्राप्त कर वार्डो में जाकर उसे भरवाना प्रारंभ कर दिये है।ज़िला कांग्रेस के निर्देश पर सभी मोर्चा संगठन एवं नेताओं को यह कार्य सौपा जा रहा है।दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की कमलनाथ की प्रदेश की महिलाओं हेतु इस लाभकारी योजना को लेकर महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह है,जनता भाजपा के छलावे में अब नहीं आयेगी,निश्चित ही कमलनाथ की योजनाओं एवं दूरदर्शिता सोच को देखते हुए प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।नारी सम्मान योजना के फ़ार्म समूचे ज़िले में युवा कांग्रेस हर वार्ड एवं ग्राम पंचायत में भरवायेगी व अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके इसे लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।प्रत्येक विधानसभा अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष को टारगेट भी निर्धारित किया जावेगा।श्री मिश्रा ने फ़ार्म भरवाने के इक्षुक युवाओं से फ़ार्म प्राप्ति हेतु माई नदी स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में संपर्क करने हेतु विनम्र अपील की है।